आगरा में हनुमानजी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश
 

थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के महावीर नगर स्थित हनुमान मंदिर में कुछ शरारती तत्वों ने क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। शरारती तत्वों ने मंदिर में स्थापित हनुमानजी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस संबंध में थाना एत्माद्दौला इंसपेक्टर उदयवीर सिंह ने बताया कि खंडित प्रतिमा को हटाकर उसकी जगह नई प्रतिमा स्थापित करा दी गई है तथा अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मंगलवार सुबह जब लोग मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे, तब उन्हें इसका पता चला। इसके बाद यह सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। जिससे काफी लोग मौके पर एकत्रित हो गए। लोगों ने इस घटना से आक्रोशित होकर क्षेत्र में हंगामा काटा और जाम लगा दिया। आनन-फानन में पुलिस और क्षेत्राधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए और लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया। घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। थाना एत्माद्दौला इंसपेक्टर उदयवीर सिंह ने बताया कि खंडित प्रतिमा को हटाकर उसकी जगह नई प्रतिमा स्थापित करा दी गई है तथा अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। क्षेत्र में शांति है।