आयोग की दलील: वार्ड सीमांकन सहित अन्य जानकारियां आने पर चुनाव कराएंग

आयोग की दलील: वार्ड सीमांकन सहित अन्य जानकारियां आने पर चुनाव कराएंग

राजस्थान राज्य चुनाव आयोग के अधिवक्ता आरबी माथुर ने कहा कि आयोग ने चुनाव की तैयारियां पूरी थीं। लेकिन राज्य सरकार ने जयपुर में दो नगर निगम बना दिए। ऐसे में राज्य सरकार की ओर से वार्ड सीमांकन सहित अन्य जानकारियां आने पर आयोग चुनाव करा देगा।

प्रार्थी की दलील: निगम व आयोग चुनाव समय पर कराने में पूरी तरह फेल

प्रार्थी दी बार एसोसिएशन जयपुर के महासचिव सतीश कुमार शर्मा की ओर से कहा कि राज्य सरकार व चुनाव आयोग प्रदेश में जयपुर नगर निगम के चुनाव समय पर कराने में पूरी तरह फेल रहा है। जयपुर नगर निगम के चुनाव की पांच साल की अवधि 25 नवंबर को पूरी हो रही है। लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निगम के चुनाव नहीं कराए हैं।