दिगंबर जैन आचार्य वसुनंदी महाराज के युगल शिष्य जैन मुनि शिवानंद एवं मुनि प्रशमानंद महाराज का बुधवार को जम्बू...

दिगंबर जैन आचार्य वसुनंदी महाराज के युगल शिष्य जैन मुनि शिवानंद एवं मुनि प्रशमानंद महाराज का बुधवार को जम्बू स्वामी तपोस्थली बोलखेड़ा पर मंगल प्रवेश होगा। जहां कार्यकारिणी द्वारा मंगल आगवानी की जाएगी। तपोस्थली के प्रचार प्रसार प्रभारी संजय जैन बडज़ात्या ने बताया कि मुनि विवेक विहार दिल्ली में वर्षायोग के उपरांत पद फरीदाबाद, पलवल, पुन्हाना, जुरहरा से विहार करते हुए मंगलवार रात्रि को कलावटा स्थित एक निजी फार्म हाउस में विश्राम कर बुधवार को अलसुबह वहां से पद विहार करते हुए जम्बू स्वामी तपोस्थली बोलखेड़ा पर मंगल प्रवेश करेंगे। जम्बू स्वामी तपोस्थली के अध्यक्ष रमेश चंद गर्ग ने जैन समाज के लोगों से ज्यादा से ज्यादा पहुंचने का आह्वान किया है।