कोतवाली थाना पुलिस ने दहेज के मामले में पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार नमक कटरा निवासी ज्योति...

कोतवाली थाना पुलिस ने दहेज के मामले में पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार नमक कटरा निवासी ज्योति पुत्री गोगीसिंह ने बाबाजी नगर थाना बाबाखेल जालंधर पंजाब निवासी अपने ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित कर घर से निकाल देने का एक मामला 9 सितंबर को थाना कोतवाली पर मामला दर्ज कराया था। एसआई श्रद्धा ने उक्त मामले के आरोपी पीड़िता के पति नरेन्द्रसिंह पुत्र जीतेन्द्र सिक्ख निवासी बाबाजी नगर थाना बाबाखेल जालंधर पंजाब को गिरफ्तार किया है। एसआई श्रद्धा पचौरी ने बताया पीड़िता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की गई है।