दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जा रही. आम आदमी पार्टी की सुनामी में विपक्ष का एक बार फिर पूरी तरह से सफाया हो गया है. केजरीवाल के नेतृत्व में AAP को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. कांग्रेस दिल्ली में अभी तक खाता खोलती नजर नहीं आ रही है जबकि बीजेपी एक दर्जन से ज्यादा विधानसभा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
बीजेपी दिल्ली में इन सीटों पर आगे...
1. विश्वास नगर: बीजेपी के ओपी शर्मा बढ़त बनाए बने हुए हैं.
2. कृष्णानगर: बीजेपी के अनिल गोयल आगे चल रहे हैं.
3.नजफगढ़: बीजेपी के अजीत खरखरी और आम आदमी पार्टी के कैलाश गहलोत के बीच कांटे की टक्कर है.
4.करावल नगर: बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट आगे चल रहे हैं.
5.मुंडका: बीजेपी के मास्टर आजाद सिंह और आम आदमी पार्टी के धर्मपाल लाकरा के बीच टक्कर है.
6. शालीमार बाग: बीजेपी की रेखा गुप्ता बढ़त बनाए हुए हैं.
7. बिजवासन: बीजेपी के सतप्रकाश राणा आगे चल रहे हैं.
8. घोंडा: बीजेपी के अजय महावर आगे चल रहे हैं.