प्रशांत किशोर बोले- भारत की आत्मा की रक्षा के लिए दिल्ली का धन्यवाद

दिल्ली विधानसभा चुनाव का मतगणना जारी है. रुझानों में आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है. जबकि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ 12 सीटों पर आगे चल रही है. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दिल्ली विधानसभा के मतगणना के रुझानों को देखते हुए ट्वीट किया है. प्रशांत किशोर ने ही आम आदमी पार्टी का चुनावी कैंपेन 20 दिसंबर को लॉन्च किया था. जबकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली के रुझानों को देखते हुए कहा है कि जनता मालिक है.


आम आदमी पार्टी (AAP) की चुनावी रणनीति बनाने वाले प्रशांत किशोर दिल्ली चुनाव के नतीजों को देखकर उत्साहित हैं. उन्होंने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. प्रशांत किशोर ने कहा, ''भारत की आत्मा को सुरक्षित रखने के लिए दिल्ली को धन्यवाद." दिल्ली विधानसभा के लिए मतगणना जारी है. अबतक मिले रुझानों में आप को 57 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है, जबकि 14 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से आगे चल रहे हैं तो उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपड़गंज से पीछे चल रहे हैं.